सीवान, जुलाई 7 -- सीवान। शहर के निराला नगर स्थित बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के संघ भवन सीवान संघ की बैठक रविवार को हुई। बैठक में गत बैठक की संपुष्टि, एमसीपीएस-2010 के तहत प्राप्त उन्नयन वेतनमान से संबंधित शिक्षकों के बकाया अंतर वेतनादि का भुगतान शीघ्र कराने पर चर्चा की गई। सीडब्ल्यूसी राघवेन्द्र शर्मा एवं अन्य के आधार पर पारित आदेश के फलस्वरुप शिक्षकों को प्राप्त होने वाले वेतन निर्धारण व बकाया अर्न्तवेतनादि भुगतान, सीडब्ल्यूजेसी राघवेन्द्र शर्मा व अन्य के पारित आदेश के मद्देनजर वंचित शिक्षकों की प्रोन्नति साहित्यलंकार समेत कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव रामप्रवेश सिंह, कार्यकारी प्रधान सचिव विश्वमोहन कुमार सिंह, उपाध्यक्ष फणीन्द्र मोहन सिन्हा, गांधी यादव, कामता...