बस्ती, अक्टूबर 6 -- बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का अधिवेधन 14 अक्तूबर को होगा। जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल और जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया संयुक्त रूप से प्रदेश अध्यक्ष से विचार विमर्श के बाद संगठन को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से क्षेत्रीय इकाईयों के त्रैवार्षिक अधिवेशन का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि अधिवेशन बीआरसी केन्द्रों पर निश्चित तिथि पर होगा। उन्होंने बताया कि रामनगर में 14, दुबौलिया 17, कुदरहा 18, बहादुरपुर 24, हर्रैंया 25, बनकटी 27, बस्ती सदर 29, रुधौली 30 अक्टूबर को होगा। वहीं साऊंघाट में एक नवम्बर, तीन को नगर क्षेत्र में, चार को सल्टौआ, सात को विक्रमजोत और आठ को परशुरामपुर में अधिवेशन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...