जौनपुर, सितम्बर 17 -- जफराबाद। सिरकोनी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय हौज द्वितीय में बच्चों को पेयजल की गम्भीर समस्या है। बच्चे प्रदूषित पानी पी रहे हैं जिससे संक्रमण के चलते बीमार होने का खतरा बना हुआ है। इस समस्या को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं है। क्षेत्र के महरुपुर गांव निवासी समाजसेवी दिनेश चौहान ने बीइओ अमरेश सिंह को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि विद्यालय में लगा हैंडपंप वर्षों से खराब है। बच्चों के पानी पीने के लिए एक पानी टंकी बनवायी गयी है। बीईओ अमरेश कुमार ने बताया कि इसकी शिकायत मिली है। प्रदूषित पानी पीना बच्चों के लिए गंभीर समस्या है। प्रधानाध्यापक को जल्द से जल्द हैंडपंप की मरम्मत कराने के लिए कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...