बुलंदशहर, सितम्बर 6 -- कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय दरियापुर द्वितीय में निरीक्षण को पहुंची खंड शिक्षा अधिकारी और नायब तहसीलदार के साथ अभद्रता एवं गाली-गलौच की गई। मामले में महिला शिक्षा मित्र के पति और पुत्र पर आरोप लगा है। दोनों आरोपी अपने साथ महिला शिक्षा मित्र को स्कूल से लेकर चले गए। देहात पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में खंड शिक्षा अधिकारी राजलक्ष्मी पाण्डेय ने तहरीर देकर बताया कि 1 सितंबर को प्राथमिक विद्यालय दरियापुर द्वितीय में नायब तहसीलदार की उपस्थिति में निरीक्षण किया गया था। विद्यालय में पहले से मौजूद शिक्षा मित्र अनीता के पुत्र एवं पति द्वारा छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय स्टॉफ के समक्ष हंगामा किया गया। आरोप है कि खंड शिक्षा अधिकारी एवं नायब तहसीलदार के साथ...