बरेली, जनवरी 20 -- कैंट स्थित प्राथमिक विद्यालय शिवनगर परिसर में अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ कर दी। शीतकालीन अवकाश के बाद खुले विद्यालय में तोड़फोड़ देख विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका ने कैंट थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच भी शुरू कर दी है। विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका शिवानी ने सोमवार को कैंट थाने में दी तहरीर में बताया कि विद्यालय बंद होने के बाद से कुछ अराजक तत्व ने परिसर में तोड़फोड़ की। विद्यालय की बाउंड्री वॉल और सीवर टैंक के पास की सुरक्षा दीवार की ईंटें चुरा ली। इसके अलावा, पानी की टंकियां और पाइप तोड़ दिए। विद्यालय की इमारत को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। थाने के उप निरीक्षक धर्मपाल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...