मधुबनी, अगस्त 29 -- मधुबनी, निज संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भच्छी में बुनियादी सुविधाओं की गंभीर कमी है। यहां कक्षा एक से पांच तक के छात्र पढ़ते हैं, लेकिन विद्यालय में पंखे, रोशनी, शौचालय और पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। हालात यह हैं कि सभी कमरे में बिजली का कनेक्शन होने के बावजूद पंखे और लाइट की व्यवस्था नहीं हो सकी है। किचन शेड भी अब तक नहीं बनाया जा सका है, जिसके कारण एक कक्षा को ही किचन बनाकर मध्याह्न भोजन तैयार करना पड़ता है। विद्यालय की छत पर बाउंड्री नहीं है और पेयजल के लिए बच्चों को सड़क के दूसरी ओर जाना पड़ता है। शिक्षा विभाग की सबमर्सिबल योजना से भी यह विद्यालय वंचित रहा है। अनुसूचित जाति बहुल इस क्षेत्र के विद्यालय में छात्राओं की संख्या भी अधिक है, लेकिन शौचालय नहीं होने से पढ़ाई प्रभावित हो रही है। हाल ...