घाटशिला, दिसम्बर 30 -- मुसाबनी। प्राथमिक विद्यालय पाटकिता में सहायक शिक्षक मोहम्मद किबरिया के स्थानांतरण के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में किया गया। सहायक शिक्षक मोहम्मद किबरिया का तबादला उनके गृह जिला पाकुड़ हो जाने से विद्यालय परिवार बच्चे एवं ग्रामीण काफी भावुक दिखे। समारोह के दौरान प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि किबरिया न केवल एक अच्छे शिक्षक रहे, बल्कि विद्यालय परिवार के अभिन्न सदस्य की तरह बच्चों के सर्वांगीण विकास में हमेशा सक्रिय भूमिका निभाई। उनके स्थानांतरण से विद्यालय को अपूरणीय क्षति हुई है। विदाई कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा विदाई गीत प्रस्तुत किए गए। शिक्षकों व बच्चों ने अपने प्रिय शिक्षक को उपहार, फू...