बस्ती, अगस्त 23 -- बस्ती, निज संवाददाता। विकास खंड दुबौलिया के प्राथमिक विद्यालय कटरिया पहुंचे मासूम उस समय दंग रह गए, जब उन्हें विद्यालय में बन रहे दिव्यांग शौचालय के टैंक में करीब 10 फिट का एक अजगर दिखाई दिया। अजगर देख बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया। इसके बाद ग्रामीण और विद्यालय स्टाफ मौके पर पहुंचे। काफी प्रसाद के बाद अजगर को लोगों ने टैंक से बाहर निकाला और उसका मुंह रस्सी से बांध दिया। इसकी सूचना वन विभाग को दी और वन विभाग की टीम को आने का इंतजार करने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...