बांका, अक्टूबर 12 -- शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता सरकारी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर वापस लाने के लिए सरकार गंभीर है। वहीं दूसरी तरफ शिक्षकों द्वारा आपस में गाली व गलौज से स्कूली बच्चे आहत हैं। इससे मासूम बच्चों की मानसिकता प्रभावित हो सकती है। शनिवार को प्राथमिक विद्यालय गिधौड़ा में दो शिक्षक आपस में आमने-सामने भीड़ गए। यहां तक कि गाली - गलौज की नौबत से विद्यालय के बच्चों में अफरा - तफरी मच गई। बच्चों द्वारा भी शिक्षकों पर आरोप - प्रत्यारोप लगाने लगा। जानकारी हो कि उक्त विद्यालय में तीन शिक्षकों पर कुल 87 बच्चे नामांकित हैं। जिसमें विद्यालय प्रभारी मेहरून निशा के अलावा मोहम्मद सोहैल एवं अन्नु भारती हैं। विद्यालय में पठन - पाठन एवं अंदरूनी मामले पर शिक्षकों में अक्सर विवाद होते रहता है। शनिवार की सुबह मोहम्मद सोहेल और अन्न...