भागलपुर, सितम्बर 21 -- भागलपुर। बाढ़ अवधि में गंगा नदी के अधिशेष जल को बांका के बदुआ जलाशय तथा मुंगेर के खड़गपुर जलाशय में ट्रांसफर कार्य योजना के लिए सुल्तानगंज के कमरगंज और गनगनियां मौजे की कुछ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। परियोजना को लेकर सामाजिक प्रभाव आकलन आद्री द्वारा कराया जा रहा है। इसलिए मौजे के अधीन आने वाले रैयत और ग्रामीणों को प्राथमिक विद्यालय कुशाही, कमरगंज में 24 सितंबर को दोपहर एक बजे से सार्वजनिक सुनवाई होगी। जहां हितबद्ध रैयत अपनी बात रख सकेंगे। यह जानकारी जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राकेश कुमार ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...