बदायूं, दिसम्बर 19 -- बदायूं। बीआरसी कादरचौक पर स्पेल बी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर, उच्च प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों ने भाग लिया। सबसे पहले बच्चों ने लिखित परीक्षा दी, उसके बाद श्रुतलेख (डिक्टेशन) करवाया गया। प्राथमिक वर्ग की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सपने अली प्राथमिक विद्यालय कादरवाड़ी, द्वितीय स्थान अंकित प्राथमिक विद्यालय लभारी, तृतीय स्थान सृष्टि प्राथमिक विद्यालय सकरी काशिमपुर ने प्राप्त किया। उच्च प्राथमिक वर्ग में प्रथम स्थान अलीफा गौरामई, द्वितीय स्थान अंकित कादरवाड़ी, तृतीय स्थान हृदेश कुमा कटिन्ना ने प्राप्त किया। सूक्ष्म जलपान के बाद परिणाम घोषित किया गया और विजयी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अंजुम खान, शैलेंद्र, रत्नेश कुमार, डॉ. जुगल किशोर,जमीर अहमद, अंकित न...