गुमला, सितम्बर 14 -- गुमला, प्रतिनिधि। डीएवी सेंटर फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस के तत्वावधान में डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला में आयोजित तीन दिनी केपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का रविवार को समापन हुआ। इसमें डीएवी पब्लिक स्कूल्स झारखंड ज़ोन-ए अंतर्गत पांच जिलों के 182 शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में असिस्टेंट रिजनल ऑफिसर ओपी मिश्रा ने शिक्षकों से कहा कि प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर पर गणित को इतना मजबूत बनाना जरूरी है कि छात्रों को सीनियर कक्षाओं में कठिनाई न हो। उन्होंने शिक्षकों से न्यूनतम मानक तय कर उस पर रणनीति बनाकर अमल करने की अपील की।डीएवी गुमला के प्रधानाचार्य सह क्लस्टर हेड डॉ. आरके साहु ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि शिक्षक इस कार्यशाला में सीखी गई तकनीक का लाभ बच्चों तक पहुंचाएंगे। वरिष्ठ शिक्षकों व मास्टर ट्रेनर्स ने विभिन्न विषयों पर सत्र ...