कोटद्वार, दिसम्बर 21 -- जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग की राज्यस्तरीय आमंत्रण बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए पौड़ी जनपद की जूनियर बालक व बालिका टीम का प्राथमिक चयन ट्रायल आज 22 दिसंबर को शशिधर भट्ट राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा। रविवार को जानकारी देते हुए स्टेडियम इंचार्ज श्याम सिंह डांगी ने बताया कि एसजी गार्डन में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता की चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग करने के इच्छुक खिलाड़ियों को अपना पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड प्रमाणपत्र, स्थायी अथवा मूल निवास प्रमाणपत्र एवं राजकीय चिकित्सालयों द्वारा जारी आयु प्रमाणपत्र, वार्षिक मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र, एचआईवी, हेपेटाइटिस बी, सी टेस्ट प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार का भत्ता देय नहीं होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...