एटा, जुलाई 7 -- परिषदीय प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालय में टाट-पट्टी पर बैठकर शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र-छात्राओं को जल्दी ही फर्नीचर उपलब्ध हो सकेगा। इसके बाद उनको टाट-पटटी पर बैठकर शिक्षा ग्रहण करने से निजात मिल सकेगी। शासन ने एक से तीन तक के छात्र-छात्राओं वाले स्कूल में फर्नीचर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। बीएसए दिनेश कुमार ने बताया कि जल्द ही जनपद में संचालित एक से तीन तक के छात्र-छात्राओं को डेस्क और बैंच फर्नीचर की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके लिए शासन से आदेश प्राप्त हो चुका है। आदेश मिलने के बाद स्कूलों में छात्र संख्या के आधार पर फर्नीचर उपलब्ध कराने की प्रक्रिया तेज कर दी है। फर्नीचर उपलब्ध कराने के लिए स्कूल प्रधानाध्यापक से प्रस्ताव मांगे जा रहे हैं, जिनके अनुसार स्कूलों को डेस्क और बैंच मुहैया करायी जा सके। बीएसए ने बता...