बुलंदशहर, अगस्त 30 -- कस्बा के वासुदेव नारायणी गोशाला में नवनिर्मित मंदिर में धार्मिक उत्साह और भक्ति भाव के बीच मूर्ति स्थापना से पूर्व श्रीराधा कृष्ण की मूर्तियों को नगर भ्रमण शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। नगर भ्रमण की शुरुआत बैरमनगर रोड स्थित वासुदेव नारायणी गोशाला मंदिर प्रांगण से हुई,जहाँ वैदिक मंत्रोच्चारण और पूजा-अर्चना के बाद मूर्तियों के चित्र को सजे-धजे रथों पर विराजमान कराया गया। ढोल-नगाड़ों, बैंड-बाजों और शंखध्वनि के बीच नगर भ्रमण शोभायात्रा जनकपुरी,महावीर बाजार,आजाद रोड़,रविदासनगर,शिवपुरी,गोपाल नगर, होली दरवाजा होते हुए गोशाला पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। श्रद्धालुओं ने जगह जगह पुष्पवर्षा कर मूर्तियों का स्वागत किया। यात्रा में शामिल भक्त हाथों में केसरिया और धार्मिक झंडे लेकर जयकारे लगाते नजर आए। श...