लखीमपुरखीरी, जनवरी 23 -- प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ समारोह का‌र्यक्रम के तहत नगर के प्राचीन श्री राम मंदिर ठाकुर द्वारा मंदिर तथा रामलीला कमेटी पलिया के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। जिसमें नगर के सुंदरकांड पाठ हनुमत समाज सेवा मंडल तथा आचार्य वेद प्रकाश मिश्र व्यास जी का विशेष योगदान रहा। साथ ही वेद वेदांग संस्कृत गुरुकुल के छात्रों ने भजन तथा पूजन में विशेष योगदान दिया। इस अवसर पर जनपद के चर्चित भजन गायक विनीत पांडेय और राहुल दीक्षित की जोड़ी ने उपस्थित जन-मानस को तालियां बजाने पर विवश कर दिया। सुंदरकांड पाठ हनुमत समाज सेवा मंडल पलिया द्वारा रामचरितमानस के पंचम सोपान सुंदरकांड का पाठ बड़ी भव्यता और दिव्यत से किया गया। साथ ही वेद वेदांग संस्कृत गुरुकुल के एक दर्जन से अधिक छात्रों ने भजन तथा पूजन में विशेष योगदान दिया। साथ ही रामलीला...