गंगापार, दिसम्बर 26 -- एकल विद्यालय फाउंडेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में वीर बाल दिवस के अवसर पर बाबूगंज स्थित मां शांति देवी लॉ कॉलेज में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह के अद्वितीय बलिदान को स्मरण किया गया, जिन्हें मुगल आक्रांता द्वारा दीवार में जिंदा चुनवा दिया गया था। सरकार द्वारा इस दिन को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह पटेल ने कहा कि दोनों वीर बालकों ने हंसते-हंसते अपने प्राणों का बलिदान दे दिया, लेकिन धर्म परिवर्तन स्वीकार नहीं किया। उनके बलिदान से समाज को धर्म और राष्ट्र के स्वाभिमान की रक्षा की प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने समाज में फैल रही विसंगतियों और धर्मांतरण जैसी गतिविधियों पर भी चिंता जताई। कार्यक्र...