कटिहार, जनवरी 22 -- प्राणपुर,संवाद सूत्र प्राणपुर में कानून नियम को ताख पर रख अवैध रूप से धड़ल्ले से मिट्टी का खनन किया जा रहा है। मिट्टी की अवैध खनन पर रोक के बाबजूद प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र में मिट्टी का खनन किया जा रहा है। स्थानीय पुलिस व प्रशासन को जानकारी होने के बाद भी इसपर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। प्रखंड क्षेत्र के लाभा, बंगुरूवा दियारा ,इंग्लिश गांव एवं भरतकोल दियारा क्षेत्र के महानंदा नदी के किनारे ऐसे कई इलाकों में पड़ने वाली -महानंदा नदी एवं कई उपजाऊ भूमि को रात के अंधेरे में ही नहीं बल्कि दिन के उजाले में भी मिट्टी का खनन किया जा रहा है । अवैध खनन से सरकार को प्रतिमाह लाखों रुपये राजस्व की क्षति भी रही है। ग्रामीणों द्वारा इस मामले की जानकारी राजस्व अधिकारी से लेकर खनन अधिकारी तक को कई बार दिया जा चुका है। स्थानीय ग्रामीणों ...