कटिहार, जुलाई 30 -- कटिहार। उत्पाद विभाग और पुलिस द्वारा सख्ती बरतने व लगातार छापेमारी अभियान के बाद भी शराब की तस्करी पर पूरी तरह नकेल नहीं कसी जा सकीं है l बंगाल के रास्ते चोरी- छिपे शराब की खेप पहुंच रहीं है l प्राणपुर प्रखंड के गौरीपुर के समीप स्थित सोना चौक और दुर्गापुर के रास्ते शराब की तस्करी हो रहीं है l सोलापुर से महज चंद कदम की दूरी पर बंगाल की सीमा है l सीमा से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर बंगाल में देसी और अंग्रेजी शराब का ठेका है l सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तस्कर बाइक से शाम ढलते ही बंगाल से शराब की खेप लेकर दुर्गापुर घाट पहुचते हैं l यहां शराब को डंप कर रखा जाता है l नाव से शराब की खेप डिमांड के आधार पर खपाई जाती है l बताया जाता है कि सूचना मिलने पर भी पुलिस छापेमारी के नाम पर महज खानापूर्ति भर करती है l सोलापुर चौक ...