प्रयागराज, दिसम्बर 22 -- प्रतिष्ठान पूरी नगर, झूंसी में दुर्गा बस्ती अंतर्गत सुदर्शन शाखा स्थल पर हिंदू सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ज्ञानेंद्र व मंच पर आसीन वंदना त्रिपाठी, आचार्य शिवाकांत शुक्ला, मुख्य वक्ता, संचालक राम सिंगार, भूलन आदि लोगों ने हिंदू संस्कृति और सभ्यता पर विचार व्यक्त किया। वक्ताओं ने हिंदू संस्कृति, समाज व हिंदू सनातन विषयों पर कहा कि हिंदू सभ्यता सबसे प्राचीन सभ्यता है। हिंदू धर्म दुनिया का सबसे प्राचीन और विविधतापूर्ण धर्म है, जिसे सनातन धर्म भी कहा जाता है। यह किसी एक व्यक्ति द्वारा स्थापित नहीं हुआ, बल्कि प्राचीन वैदिक परंपराओं, दर्शन और आस्थाओं का समुच्चय है। हम सबको अपने हिंदू संस्कार और संस्कृति पर गर्व है। हम सब इस मंच के माध्यम से आज संकल्प लेते हैं कि हिंदू धर्म को आगे ब...