हल्द्वानी, सितम्बर 16 -- हल्द्वानी, संवाददाता प्राचीन रामलीला के आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मंगलवार को रामभवन में श्री रामलीला संचालन समिति की बैठक हुई। नगर मजिस्ट्रेट एवं रिसीवर गोपाल सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में रामलीला के भव्य मंचन की विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि श्री रामलीला का शुभारंभ 18 सितंबर को गणेश पूजन के साथ किया जाएगा। समिति के व्यास पुष्कर दत्त शास्त्री ने बताया कि इस बार एक नवरात्रि बढ़ने के कारण रामलीला का मंचन एक दिन पहले प्रारंभ हो रहा है। बैठक के दौरान चंदा, रात्रि लीला, पुतलों का निर्माण, आतिशबाजी, सुरक्षा व्यवस्था और राम बारात जैसे सभी महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा की गई। रिसीवर ने बताया की राम बारात के दिन नगर में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए ट्रैफ...