बागपत, सितम्बर 21 -- नगर के ठाकुर द्वारा बड़ौत में लगभग 150 वर्षों से आयोजित की जा प्राचीन रामलीला का श्री प्रेम मंडल रंगमच पर आयोजन किया गया। जिसका धर्मगुरुओं द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ पूजन किया गया। रालोद नेता अश्वनी तोमर ने प्राचीन रामलीला उद्घाटन किया। उसके उपरांत धर्म गुरू पंडित पवन शास्त्री ने रामलीला मंच का उच्च मंत्रों द्वारा मंच का शुद्धिकरण कराते हुए भगवान राम की पूजा अर्चना की। प्रेम मण्डल ठाकुर द्वारा मंदिर परिसर को सुंदर ढंग से सजाया गया। इसके उपरांत कलाकारों द्वारा शानदार अभिनय के द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। जिसे देखने के लिए मौजूद नगरवासी उत्साहित नजर आए। आयोजकों ने बताया कि वर्षो से आयोजित की जा रही प्रभु श्री राम की लीला नगर के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की जाती है। श्री प्रेम मण्डल के सभी पदाधिकारी व कलाकारों द्व...