आगरा, दिसम्बर 21 -- दिल्ली के झंडेवालान स्थित बाबा पीर रतन नाथ के मंदिर पर 29 नवंबर को दिल्ली नगर निगम और दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा बुलडोजर से तोड़फोड़ करने का दुनियाभर में विरोध चल रहा है। आगरावासी श्रद्धालुओं ने भी रोष व्यक्त किया है। बाबा पीर रतन नाथ के अनुयायियों ने रविवार को सिकंदरा एंक्लेव स्थित मंदिर दरगाह परिसर में राम नाम के महामंत्र का जाप करते हुए शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया। प्रधान सेवादार कंवल मल्होत्रा ने कहा कि साक्षात शिव के अवतार गुरु गोरखनाथ के परम शिष्य पीर रतन नाथ का वह पवित्र स्थान आज खतरे में है, जिसे 1400 वर्षों से हिंदू समाज पूजता, मानता और संभालता आ रहा है। जहां 16 वर्षों से अखंड राम ज्योति के साथ-साथ हरे राम हरे राम का पाठ और नियमित पूजा अर्चना जारी है। कहा कि शीघ्र ही आगरा के महापौर, विधायक, सांसद और मंत्...