बांदा, जनवरी 20 -- बांदा। संवाददाता काशी के कुछ प्राचीन मंदिरों को तोड़े जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। पदाधिकारियों ने जांच कर कार्यवाही की मांग की है। आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित पत्र प्रभारी अधिकारी को सौंपा। पार्टी पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार विकास के नाम पर इतिहास, संस्कृति, धार्मिक परंपराओं को मिटाने का षड्यंत्र कर रही है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट भूपेंद्र शुक्ला ने कहा कि बीते दिनों मणिकर्णिका घाट पर प्राचीन मंदिरों को तोड़ना हिंदू समाज की आस्था पर सीधा हमला है। जिला मीडिया प्रभारी सत्यम अवस्थी ने कहा कि विकास का मतलब यह नहीं होता कि सदियों पुरानी आस्था और परंपरा को मिटा दिया जाए। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष विक्रम, जि...