गोरखपुर, अगस्त 27 -- कुसम्ही बाजार/हिन्दुस्तान संवाद। पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के कुसम्ही जंगल स्थित नाले के पूरब प्राचीन बुढ़िया माई मंदिर में बुनियादी सुविधाएं भी नहीं हैं। कुसम्ही जंगल स्थित बुढ़िया माता मंदिर में लोगों की आस्था व विश्वास का प्रतीक है। यहां रोज सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। नवरात्रि के दिनों में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करते हैं। बुढ़िया मंदिर मंदिर प्राचीन काल का बना हुआ है। लेकिन यहां श्रद्धालुओं के लिए बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पाई है। मंदिर परिसर व आसपास कोई सुलभ शौचालय और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है, जिससे श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां श्रद्धालुओं के बैठने के लिए को बरामदा भी नहीं है। गोरखपुर-कुशीनगर मार्ग से मंदिर तक जाने का रास्ता भी बेहद खर...