एटा, जनवरी 13 -- ब्लॉक क्षेत्र के गांव नौरंगाबाद स्थित प्राचीन तरा वाले महादेव मंदिर का सौंदर्यीकरण कार्य किया जा रहा है। इस कार्य को शिव रात्रि से पूर्व पूर्ण किया जाना है। गांव नौरंगाबाद के समीप सैकड़ों वर्ष पुराने तरा वाले महादेव मंदिर की चर्चाएं दूर दूर तक बनी हुई है। इससे यहां दूर दराज क्षेत्र से भी श्रद्धालु शिव की पूजा करने और मनौती मांगने आते हैं और भंडारे भी करते है। मंदिर के महंत के अनुसार इस मंदिर में सच्चे मन से मनौती मांगने वालों की मनोकामना जरुर पूरी होती है। श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण होने पर श्रद्धालुओं के माध्यम से ही मंदिर का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है, जिसका कार्य शुरू हो चुका है। जल्द ही महादेव मंदिर सुन्दर दिखाई देने लगेगा। क्षेत्र के बुजुर्गों के अनुसार यह मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना है। प्रत्येक सोमवार को क्षेत्र ...