रांची, जनवरी 19 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) छात्र मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मांडर कॉलेज के प्राचार्य से मुलाकात कर विद्यार्थियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने कॉलेज में व्याप्त शैक्षणिक और मूलभूत सुविधाओं से संबंधित मुद्दों को प्रमुखता से उठाते हुए बताया कि बीए सेमेस्टर-1, सत्र 2025-29 के नव-नामांकित छात्रों का नामांकन हुए काफी समय बीत गया है, लेकिन अब तक उन्हें आईडी कार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया है। कॉलेज परिसर में पेयजल की समस्या के समाधान और अन्य बुनियादी सुविधाओं को जल्द बहाल करने की मांग की गई। प्राचार्य ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि 8 से 10 दिनों के भीतर सभी विद्यार्थियों के आईडी कार्ड तैयार कर दिए जाएंगे। परिसर में पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए त्वरि...