पलामू, सितम्बर 6 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। राजकीयकृत ब्राह्मण प्लस- 2 हाई स्कूल के आईसीटी लैब इंस्ट्रक्टर मोहित कुमार, विवेक कुमार, शिक्षक ओमप्रकाश सिंह और संतोष कुमार ने प्राचार्य सतीश कुमार दुबे पर स्कूल में अव्यवस्था फैलाने का आरोप लगाया गया है। शिक्षकों ने कहा है कि जैक ने इंटर के नामांकन में तय राशि से अधिक वसूली की जा रही है, जबकि रसीद कम का दिया जा रहा है। इससे बच्चे प्रभावित हो रहे हैं। मैट्रिक में 50 प्रतिशत से कम अंक वाले विद्यार्थियों का नामांकन लेने लिए ऊंचे पदाधिकारियों से नामांकन फार्म के एप्रुवल दिलाने के नाम पर अवैध राशि वसूली की जा रही है। शिक्षक और विद्यार्थियों से प्राचार्य अभद्रता के साथ पेश आते हैं। इससे स्कूल का माहौल खराब हो रहा है और प्राचार्य की ऐसी हरकत से लगातार स्कूल का साख गिर रहा है। प्राचार्य सतीश कुमार दुबे ...