देहरादून, सितम्बर 17 -- शत- प्रतिशत पदोन्नति, प्रधानाचार्य विभागीय सीधी भर्ती निरस्तीकरण,स्थानांतरण लागू करने सहित 34 मांगों पर प्रदेशभर के राजकीय शिक्षक बुधवार को परेड ग्राउंड में जुटे हैं। यहां से उनकी सीएम आवास तक रैली की तैयारी है। राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड की प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर परेड ग्राउंड से सीएम आवास तक रैली निकाली जानी है। अभी शिक्षक पैरेड ग्राउंड में सभा कर रहे हैं। जिसमे प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान, प्रांतीय महामंत्री रमेश पैन्यूली,मंडलीय मंत्री हेमंत पैन्यूली, जनपद देहरादून जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह कंडारी, जिला मंत्री अर्जुन पवार, राकेश रौथाण, शंकर भट्ट, राजेश गैरोला, वीरेंद्र सिंह नेगी, हेमंत कठैत, शीशपाल कंडारी, अंजू श्रीवास्तव, सुषमा खत्री, माखनलाल सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...