भागलपुर, अक्टूबर 9 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार झा बुधवार के कॉलेज के हॉस्टल पहुंचे। उन्होंने वहां छात्रों के रहने की स्थिति देखी। हॉस्टलों की दुर्दशा देख प्राचार्य ने चिंता जाहिर की। इस दौरान उन्होंने छात्रों का दर्द जाना। छात्रों ने बताया कि उन्हें हॉस्टल में रहने में भय होता है। इसके लिए उन लोगों ने कई बार कॉलेज को प्रशासन को आवेदन देने की बात कही। इस पर प्राचार्य ने कहा कि वे उनके साथ हैं। जल्द ही कॉलेज के विकास कमेटी के साथ बैठक कर हॉस्टल के सुधार को लेकर ठोस रणनीति तैयार करेंगे, ताकि छात्रों को किसी तरह की समस्याएं ना हो। प्राचार्य ने अपने कक्षा में शिक्षकेतर कर्मियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कर्मियों से कहा कि कॉलेज को ऊंचाई पर ले जाने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। कर्मियों को ...