गया, दिसम्बर 26 -- नए साल 2026 के आगमन का स्वागत और जश्न मनाने की तैयारी में लोग जुटे हुए हैं। कोहरे और ठंड के बीच भी लोग काफी उत्साह के साथ नए साल का जश्न का स्वागत के लिए प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण गया जी का महेर पहाड़ी पर पिकनिक स्पॉट पर लोग जुटेंगे। पहाड़ के चारों ओर हरे-भरे जंगल और हरियाली स्वरूप से मनोरम दृश्य प्रस्तुत करता महेर पहाड़ी अपनी प्राकृतिक सुंदरता और अनोखे झरना, तालाब के लिए प्रसिद्धि है। प्राकृतिक सौंदर्य के साथ धार्मिक महत्व और ऐतिहासिकता का संगम स्थल के रूप में अपनी पहचान स्थापित किये महेर पहाड़ी क्षेत्र में नए वर्ष में पिकनिक मनाने की तैयारी के बीच सुरक्षा के लिए भी प्रशासनिक तैयारी की जा रही है। गया जी-रजौली स्टेट हाइवे-70 पर गया जी से 20 किलो मीटर टनकुप्पा प्रखण्ड क्षेत्र के महेर मोड़ के पास महेर पहाड़ी पिकनिक स्टॉप ह...