कानपुर, जनवरी 12 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। आईआईटी के कोटक स्कूल ऑफ सस्टेनेबिलिटी की ओर से स्वस्तिभवतु व्याख्यान शृंखला के तहत सतत कृषि और खाद्य सुरक्षा पर एक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन हुआ। भारतीय अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक संबंध अनुसंधान परिषद के वरिष्ठ प्रोफेसर अशोक गुलाटी ने प्रकृति की रक्षा करते हुए 'भारत को भोजन उपलब्ध कराना : कृषि नीतियों और नई तकनीकों की भूमिका' विषय पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सफलता के साथ-साथ मिट्टी, जल, वायु और जैव विविधता जैसे प्राकृतिक संसाधनों पर बढ़ता दबाव एक गंभीर चुनौती बन गया है। इसलिए सतत और संतुलित कृषि नीतियों की आवश्यकता है, जो उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी सुनिश्चित करें। प्रो. गुलाटी ने सटीक कृषि से जुड़ी आधुनिक तकनीक जैसे सेंसर, स्मार्ट कैमरे, ड्रोन और 'सी एंड स्प्रे' जैसी प्रणा...