प्रयागराज, जनवरी 23 -- मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) में छात्र क्रियाकलाप केंद्र की ओर से 'इकोलॉजी इन्क्लूसिव इकोनॉमी' विषय पर शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। शुभारंभ कार्यवाहक निदेशक प्रो. वीके श्रीवास्तव और मुख्य वक्ता पद्म विभूषण से सम्मानित पर्यावरणविद् डॉ. अनिल प्रकाश जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डॉ. अनिल प्रकाश जोशी ने वसंत पंचमी के अवसर पर प्रकृति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन कई वर्षों से 'प्रकृति नमन दिवस' के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज मानव समाज अपनी जीवनदायिनी प्रकृति को उपभोक्तावादी सोच के कारण नुकसान पहुंचा रहा है। डिजिटल व्यसन पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि यदि आपका फोन एक दिन के लिए छीन लिया जाए तो आपकी सांस फूलने लगती है, जो यह दर्शाता है कि आज की प...