कुशीनगर, दिसम्बर 14 -- कुशीनगर। पूर्वांचल में प्राकृतिक खेती और पर्यावरण अनुकूल कृषि उद्यमिता को नई पहचान दिलाने वाले अंशुमान उपाध्याय क्षेत्र के उभरते कृषि उद्यमियों में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। जागृति उद्यम केंद्र से जुड़े अंशुमान को लखनऊ में शुक्रवार को आयोजित संकल्प भारत समिट 2025 में उनके कृषि नवाचार और किसान आधारित मॉडल के लिए 12 लाख रुपये का अनुदान प्रदान किया गया। इस समिट में देश भर से निवेशक, उद्यमी व आईटी विशेषज्ञ शामिल हुए थे। कुशीनगर के मंसूरगंज निवासी अंशुमान बीते साल 26 नवंबर को वाराणसी में आयोजित संकल्प भारत कार्यक्रम में भी आठ लाख रुपये का अनुदान व पंडित मदन मोहन मालवीय अवार्ड फॉर इन्क्लूसिव एंटरप्रेन्योरशिप पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं। अंशुमान वर्तमान में एक्सेंचर द्वारा समर्थित जागृति के हरित इन्क्यूबेशन प्रोग्रा...