बेगुसराय, सितम्बर 16 -- खोदावंदपुर, निज प्रतिनिधि। प्राकृतिक खेती समय की मांग है। प्राकृतिक खेती के माध्यम से उपजे अनाज में पर्याप्त पोषण पाया जाता है। कम लागत में अत्यधिक उत्पादन कर बेहतर मुनाफा कमाया जा सकता है। जरूरत है इसे व्यापक पैमाने पर आधुनिकतम वैज्ञानिक तकनीक के साथ शुरू करने का। यह बात कृषि विज्ञान केंद्र, खोदावंदपुर बेगूसराय में नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग के तहत प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए पांच दिवसीय आवासीय कृषि सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान केंद्र प्रभारी सह वरिय वैज्ञानिक डॉ. रामपाल ने कही। कार्यक्रम काशुभारंभ केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान, डॉ. राम पाल और जिले की प्राकृतिक खेती की नोडल अधिकारी श्रीमती शालिनी ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। इस प्रशिक्षण में जिले भर से 30 कृषि सखियों को प्राकृतिक ख...