जहानाबाद, जून 7 -- तकनीकी परिवर्तन कर खेती को बनाया जा सकता है सुगम और लाभकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए ऐप के माध्यम से पंजीकरण कराएं किसान जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केंद्र जहानाबाद के संयुक्त तत्वाधान में विकसित कृषि संकल्प अभियान का आयोजन किया गया। शनिवार को सदर प्रखंड की किनारी पंचायत के रामपुर, मानदेय बिगहा के बिस्टौल और सुखनंदन चक गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी इंदू सिन्हा ने कृषि विभाग के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार के बीज वितरण कार्यक्रम के तहत धान, मक्का, अरहर आदि बीजों का कृषि विभाग के द्वारा अनुदानित दर पर दिया जा रहा है। साथ ही हरी चादर के लिए किसानों को ढैंचा लगाने की भी सलाह दी। इसका लाभ लेने के लिए बिहार कृष...