अयोध्या, दिसम्बर 21 -- अयोध्या, संवाददाता। श्रीराम जन्मभूमि सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार से राम मंदिर में विराजमान रामलला का 77 वां प्राकट्योत्सव अनुष्ठान पूर्वक शुरू हो गया। पहले सेवा समिति के पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल बैंड-बाजा के साथ कलश लेकर आद्य गुरु रामानंदाचार्य प्रवेश द्वार पर पहुंचे। यहां पूर्व सूचना के अनुसार मंदिर प्रशासन के अधिकारियों के साथ रामलला के अर्चक प्रदीप कुमार दास मौजूद थे। पदाधिकारियों ने यह कलश व पूजन सामग्री के साथ रामलला का प्राचीन चित्र पट पुजारी के सुपुर्द कर दिया गया। यह कलश रामलला के गर्भगृह के समक्ष रखकर पूजन कर स्थापित कर दिया गया। रामलला की शोभायात्रा मंगलवार को धूमधाम से निकाली जाएगी: इसके साथ ही अनुष्ठान का भी शुभारंभ हो गया। इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने रामलला का दर्शन भी किया। इस प्रतिनिधिमं...