रायबरेली, जनवरी 23 -- शिवगढ़। थाना क्षेत्र के पदुमपुर गांव के रहने वाले कुलदीप ने बताया कि वह अपनी भाभी प्रियंका सिंह को प्रसव पीड़ा होने पर गुरुवार देर रात करीब दस बजे सीएचसी लेकर गए। ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स ने उन्हें भर्ती किया गया, लेकिन इसके बाद वह रात में अस्पताल से नदारत हो गई। परिजनों का आरोप है कि रात में प्रसूता की हालत बिगड़ी तो उसे प्राईवेट गाड़ी से लेकर जिला अस्पताल जा रहे थे कि रास्ते में प्रसव हो गया। हालांकि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य है। परिजन दोबारा सीएचसी लेकर पहुंचे तो उसे भर्ती नहीं किया गया। पीड़ित ने सीएचसी की स्टाफ नर्स समेत अन्य कर्मचारियों पर लापरवाही व मनमानी का आरोप लगाया है। सीएचसी अधीक्षक डॉ प्रेम शरण ने बताया कि प्रकरण की जांच की जाएगी। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...