भागलपुर, सितम्बर 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने शनिवार को टाउन हॉल में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य पूरे भागलपुर के प्राइवेट स्कूलों के एक-एक शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित करना था। कार्यक्रम में 150 शिक्षक को अंग वस्त्र, मोमेंटो, सत्य पर आधारित महात्मा गांधी की लिखी पुस्तक, कलम व पौधा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन भागलपुर को एक मजबूत कड़ी के रूप स्थापित करने पर बल दिया गया। कार्यक्रम में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन भागलपुर के वैसे पदाधिकारी जिन्होंने एसोसिएशन को मजबूत आधार प्रदान करने के दौरान अपना जीवन खो दिया, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक एक कुशल शिल्पकार की तरह हैं। जो वर्षों से छात...