नई दिल्ली, जुलाई 8 -- ब्लैकमेलिंग से परेशान एक 32 साल के चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) मंगलवार को खुदकुशी कर ली। राज लीला मोरे नाम के सीए ने एक लंबा-चौड़ा सूइसाइड नोट छोड़ा है जिसमें उन्होंने दो लोगों को मौत का जिम्मेदार बताया है। मोरे ने नोट में लिखा कि राहुल परवानी और सबा कुरैशी ने उनके प्राइवेट वीडियो लीक करने की धमकी देकर करीब तीन करोड़ रुपये ठग लिए। इसी से परेशान होकर वह खुदकुशी कर रहे हैं। मोरे ने नोट में लिखा कि पिछले करीब डेढ़ साल से दोनों ही प्राइवेट वीडियो लीक करने की धमकी दे रहे थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों को मोरे के स्टॉक मार्केट में बड़े निवेश की पूरी जानकारी थी। धमकी देकर उन्होंने मोरे से कंपनी का बड़ा अमाउंट अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिया। दोनों आरोपियों ने मोरे की एक लग्जरी कार भी ले ली। मोरे की मां ने पुलिस को...