बांका, दिसम्बर 27 -- बांका, निज संवाददाता। शुक्रवार को बांका कटोरिया मुख्य मार्ग स्थित प्राइवेट बस स्टैंड के शौचालय का ताला आमजनों के सुविधा के लिए खुल गया। आपके लोकप्रिय अखबार हिंदुस्तान के बोले बांका पेज पर गुरुवार 25 दिसंबर के अंक में "प्राइवेट बस स्टैंड के शौचालय में कई महीनों से लटका ताला" शीर्षक से प्रकाशित खबर का असर देखने को मिला। खबर में बस स्टैंड में यात्रियों, ड्राइवरों, कंडक्टरों और दुकानदारों को हो रही परेशानियों को प्रमुखता से उठाया गया था। खबर प्रकाशित होने के बाद शहर के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों ने तत्परता दिखाते हुए शुक्रवार को स्वयं प्राइवेट बस स्टैंड पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। नगर परिषद के चेयरमैन बालमुकुंद सिन्हा और वाइस चेयरमैन डॉ विनीता प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर शौचालय में लटक रहे ताले को खुलवाया और संचालक से समस्य...