बांदा, जून 9 -- बांदा। संवाददाता दोस्त के घर से अपने घर लौटते समय किशोर को तेज रफ्तार बस रौंदते हुए निकल गई। गंभीर हालत में उसे पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। बिसंडा थानाक्षेत्र के अलिहा गांव निवासी 16 वर्षीय विजय पुत्र राकेश रविवार सुबह अपने दोस्त से मिलकर सड़क पार करके घर जा रहा था। बबेरू से बांदा की तरफ जा रही प्राइवेट उसे कुचलते हुए निकल गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी बबेरू में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक के बाबा जागेश्वर ने बताया कि वह दो भाइयो में बड़ा था। उसके पिता की आठ वर्ष पहले मौत हो चुकी है। दोस्त से मिलकर आ रहा था, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...