अभिनव उपाध्याय, नवम्बर 22 -- दिल्ली सरकार ने कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (सीएक्यूएम) के निर्देशों के तहत राष्ट्रीय राजधानी के प्राइवेट दफ्तरों के लिए वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत अब प्राइवेट दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ ऑन साइट काम करेंगे जबकि बाकी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम कर सकेंगे। दिल्ली सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह कदम एहतियात के तौर पर लिया गया है। इससे पहले दिल्ली-एनसीआर की बिगड़ती हवा को देखते हुए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (सीएक्यूएम) ने ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) में बड़े बदलाव किए। इसमें मेट्रो और बस की सेवाएं बढ़ाने, दफ्तर का समय बदलने और वर्क फ्रॉम होम को लागू करने को कहा गया। कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने सरकारी और निजी कार्यालयों में 50 फीसदी कर्मचारी क...