फिरोजाबाद, दिसम्बर 25 -- कुछ लोगों द्वारा एक प्राइवेट चिकित्सक की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट का यह सिलसिला काफी देर तक चलता रहा। मामला थाना दक्षिण के अंतर्गत सर्विस रोड स्थित एक प्राइवेट क्लीनिक के सामने का है। क्लीनिक के सामने हुई घटना को देखकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है। इसका वीडियो भी वायरल कर दिया है। मारपीट का मामला गुरुवार का है। थाना दक्षिण के अंतर्गत सर्विस रोड स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में किसी बात को लेकर चिकित्सक का कुछ लोगों से विवाद हो गया। इसी बात को लेकर लोगों ने चिकित्सक को लेने के बाद ले जाकर उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी। हम लोगों ने चिकित्सक को सड़क पर गिराकर मारपीट की।थाना दक्षिण प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि चिकित्सक द्वारा तहरीर दी गई है। विवेचना अधिकारी मामले की जांच में ज...