गोरखपुर, दिसम्बर 19 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव स्थित सोभईता टोले में गुरुवार को एक युवक का शव उसके घर के पास संदिग्ध हालात में आम के पेड़ पर फंदे से लटका मिला। युवक की पहचान अयोध्या साहनी (25) पुत्र निरंजन साहनी के रूप में हुई है। वह गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में एम्बुलेंस चालक के रूप में कार्यरत था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फारेसिंक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही रही है। सूत्रों के अनुसार अयोध्या साहनी की मौत संदिग्ध हालात में हुई है। सूत्रों के अनुसार अयोध्या के गले में मफलर कसा था और आम के पेड़ से शव लटका था। इस दौरान अयोध्या के पैर का घुटना जमीन से सटा था। यही नहीं युवक की पल्सर बाइक गांव के बाहर खड़ी थी। इस हालात को देख ...