मऊ, दिसम्बर 27 -- मऊ, संवाददाता। नगर क्षेत्र के प्राइवेट अस्पताल में शुक्रवार को महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों के हंगामा के बाद पुलिस फोर्स पहुंच गई। घंटों मशक्कत के उपरांत पुलिस अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ। अस्पताल में हंगामा को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। थाना सरायलखंसी क्षेत्र के पिपरीडीह गांव निवासी विजय वर्मा अपनी 27 वर्षीय पत्नी श्वेता वर्मा को उपचार के लिए नगर क्षेत्र के फातिमा प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराए थे। डिलेवरी के दौरान एक बच्ची का जन्म हुआ। पति विजय वर्मा ने बताया कि डिलेवरी के उपरांत मां और बच्ची दोनों स्वस्थ थे। उन्हें आईसीयू और एनआईसीयू में भर्ती कराया गया था। लेकिन इस बीच शुक्रवार को अस्पताल के आईसीयू से उन्हें फोन पर पत्नी की मौत की सू...