संभल, मई 27 -- जिला अस्पताल में सोमवार को निजी अस्पतालों के संचालकों व चिकित्सकों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें एसीएमओ डॉ. पंकज बिश्नोई ने बताया कि संस्थागत डिलीवरी और टीकाकरण शासन की वरियताओं में शामिल हैं। हमें इन उपलब्धियों को अर्जित कर विधिवत रूप से रिपोर्ट भी करनी है। इसी उद्देश्य से प्राइवेट अस्पतालों को सरकारी सिस्टम से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्राइवेट अस्पतालों को वैक्सीन उपलब्ध कराकर नवजात शिशुओं का मुफ्त टीकाकरण कराया जाएगा। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ मनोज कुमार, संजीव राठौर, अरशद रसूल, निसार खान ने रिपोर्टिंग सिस्टम की विस्तृत रूपरेखा बताई। बैठक में तय किया गया कि बुधवार को संभल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संभल में टीकाकर्मियों को यूविन पोर्टल पर रिपोर्टिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही बैठक में बताया कि अब प्राइव...