लखनऊ, जनवरी 27 -- बीकेटी, लखनऊ इटौंजा के चौगवां प्राइमरी स्कूल के पास बने दो जर्जर कक्ष ध्वस्तीकरण न कराए जाने से नाराज बच्चों के अभिभावकों एवं ग्रामीणों ने मंगलवार को विद्यालय में हंगामा किया। ग्रामीणों ने बीईओ व बीएसए समेत विभागीय अधिकारियों ने खिलाफ नारेबाजी की। गणतंत्र दिवस पर स्कूल पहुंचे ग्रामीणों ने जर्जर भवन के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। इनका कहना है कि जर्जर भवन के पास बने दूसरे भवन की कक्षाओं में बच्चे पढ़ते हैं। पास में शौचालय व रसोईघर है। जर्जर भवन से प्लास्टर व मलबा गिर रहा है। ये जर्जर भवन किसी समय गिर सकता है। बच्चों की सुरक्षा का हर समय खतरा बना रहता है। इसके बावजूद विभागीय अधिकारी जर्जर भवन को नहीं गिरा रहे हैं। स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक व शिक्षक वर्ष 2018 से लगातार जर्जर कक्षाओं के गिराने की शिकायत कर रहे हैं। जर्जर भव...