बरेली, जनवरी 14 -- बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के छात्र मोहित शर्मा महाराष्ट्र में प्राइड ऑफ यंग हिन्दुस्तान अवार्ड से सम्मानित किए गए। यह सम्मान देशभर से चयनित 15 युवा समाजसेवियों में को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य के पूर्व दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित कर मोहित को सम्मानित किया गया। मोहित रक्तदान, स्वच्छता, पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण, चिकित्सीय सहायता, दिव्यांगजनों की सहायता, साक्षरता, महिला सशक्तिकरण, कोविड महामारी में सेवा आदि कार्यों में अपना अहम योगदान दिया हैं। जिसके लिए 2022 में राष्ट्रपति द्वारा भी सम्मानित किए जा चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...