मुजफ्फरपुर, सितम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर। लोक शिक्षा समिति के तत्वधान में 27 और 28 सितंबर को होने वाले प्रांतीय संस्कृति महोत्सव में 600 भैया-बहन शामिल होंगे। समिति की तरफ से शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। समिति के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में संस्कृति ज्ञान प्रश्नमंच, संस्कृत प्रश्न मंच, अंग्रेजी प्रश्नमंच, मूर्तिकला, लोकनृत्य कला, आशु भाषण, कथा वाचन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। प्रदेश सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति की परिकल्पनाओं को पूर्ण करने के लिए विद्यालयों में कई काम किये जा रहे हैं। इस मौके पर अंकज कुमार, राजेश कुमार रंजन, डॉ. रजनीश कुमार, अरविंद कुमार, विनोद कुमार, विकास कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...